Kolkata Knight Riders (KKR) found themselves lagging behind in the playoffs race after being handed a defeat at the hands of bottom-table Chennai Super Kings (CSK) on Thursday. The defeat raised questions on the KKR management's decision to make mid-season captaincy changes once again, with former skipper Gautam Gambhir even slamming Dinesh Karthik.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 49 वां मैच में चेन्नई से बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को हरा दिया, कोलकाता ने बल्लेबाजी के दौरान एक बार फिर कई गलतियां कि, क्योंकि नितीश राणा के तूफानी 87 रन के बावजूद टीम 172 रन ही बना सकी थी, इसके बाद गेंदबाजी में भी गलतियां हुई जिसकी बदौलत टीम को हार का सामना करना पड़ा, टीम का बस एक लीग मैच बचा है, जिसमें जितने के बाद भी उनके 14 अंक ही होंगे और टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें बेहद मुश्किल नजर आ रही है, सीएसके से मिली हार के बाद एक बार फिर से केकेआर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि सीजन के मध्य में कप्तान क्यों बदला गया तो वहीं गौतम गंभीर ने भी दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने के इस फैसले की आलोचना की ।
#IPL2020 #GautamGambhir #DineshKarthik